

राष्ट्रीय वैदिक हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को हिंदूवादी नेता सचिन सिरोही के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सचिन सिरोही ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कट्टरपंथियों की विचारधारा को हौसला देकर वहां दंगे कराई जा रहे हैं। वहां वक्फ कानून के विरोध में मुस्लिम समुदाय के लोग हिंदुओं को घरों को आग लग रहे हैं। आगे कहा कि इस हिंसा के चलते करीब 500 हिंदू परिवारों को अपने घरों को छोड़कर मालदा में शरण लेनी पड़ी। सचिन सिरोही ने पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। सचिन सिरोही ने चेतावनी दी कि अगर केंद्र सरकार ने घटना का संज्ञान नहीं लिया और राज्य सरकार ने दंगाइयों पर कार्रवाई नहीं की, तो वह मेरठ से पश्चिम बंगाल तक पैदल यात्रा कर खुद पश्चिम बंगाल जाकर दंगाइयों को समझाएंगे। प्रदर्शन करने वालों में शीतल गहलोत, रामवीर सिंह, अवधेश पटेल, संजय सभरवाल, युवराज चौधरी, विजेंदर आर्य, जितेंद्र कुमार, पारस गुप्ता, केदारनाथ सोनकर, करतार सिंह गुर्जर, मदनपाल सिंह आदि शामिल रहे।