

मेरठ दिन प्रतिदिन शराब के ठेकों को लेकर हंगामा बढ़ता ही जा रहा है, इस बार मेरठ में शराब के ठेके को ज्यादातर, स्कूल, कॉलेज, मंदिर, मस्जिद,व आवासीय जगहों पर खोल दिए गए हैं, जिसको लेकर आम जनमानस में काफी रोष व्याप्त है, अभी कुछ दिन पूर्व माधवपुरम में शराब के ठेके को लेकर महिलाओं ने हंगामा किया था ,और आज भी आवास विकास चौपालें के पास शास्त्री नगर सेक्टर 2 की महिलाओं ने शराब के ठेके के विरोध में जमकर हंगामा किया, पोस्टर फाड़े,और कहा यहां पर छोटे बच्चे , युवतिया महिलाएं निवास करती हैं, यह सार्वजनिक चौक है, यहां पर शराब के ठेके के कारण अनुचित व्यवस्था रहेगी ,इसके विरोध में आज महिलाओं ने सामूहिक धरना प्रदर्शन किया, मौके पर पहुंची पुलिस, महिलाओं को समझा बूझा कर, कराया मामला शांत, लेकिन सवाल यह उठता है, सरकार द्वारा दिए गए ठेके, आखिर किस आधार पर दिए जा दिए गए हैं, क्योंकि जहां ठेकों को देने के मानक सरकार द्वारा कुछ और है, वही इस बार जितने भी ठेके हैं ,सभी ठेकों पर इस तरह का विवाद सामने नजर आ रहा है ,अब देखना यह होगा मेरठ जिला अधिकारी द्वारा, मेरठ के विवादित ठेकों का निस्तारण किस तरह से और कब किया जाएगा ,