

केंद्र सरकार द्वारा रविवार को पेट्रोल-डीजल पर 2 और गैस सिलेंडर पर 50 की बढ़ोतरी की गई है। इसके विरोध में समाजवादी पार्टी के कैंट विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी सरदार परविंदर सिंह ईशू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बच्चा पार्क पर राहगीरों को लड्डू बांटकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सरदार परविंदर सिंह ने कहा कि जैसे सफेद चीनी कैंसर का कारण बनती हैं, वैसे ही मोदी-योगी आम जनता के लिए कैंसर ही है। विरोध करने वालों में जय करन भूटानी, राजीव सोनकर, रविंदर सिंह, अंगद सिंह राजू शर्मा आदि लोग शामिल रहे।