

मेरठ में सोमवार को ईद की नमाज के बाद कुछ मुस्लिम युवक एक पोस्टर लेकर सड़क पर आ गए। जिस पर लिखा या कि हिन्दू होली सड़कों पर मनाता है, शिवरात्रि सड़कों पर मनाता है, कांवड़िए सड़क पर निकलते है, रामनवमी यात्रा सड़क पर करता है, दिवाली पर पटाखे सड़क पर फोड़ता है, गणेश चतुर्थी सड़कों पर मनाता है, सड़कों पर सिर्फ मुस्लिम नमाज नहीं पढ़ते हैं। जिसके बाद पुलिस ने युवकों को वहां से हटा दिया था। अब इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष शशिकांत गौतम ने कहा कि यह सही बात है हर मजहब के लोग सड़कों पर कुछ ना कुछ धार्मिक कार्य करते हैं। हम इस पोस्टर का समर्थन करते हैं। सड़क पर नमाज ना पढ़ने देने जैसे आदेश समाज में भाईचारा व सामाजिक सद्भावना को खत्म करना चाहते है। पहले से ही लोग ईद के दौरान मस्जिदों में भीड़ बढ़ने पर मजबूरी में सड़कों पर नमाज पढ़ते आए हैं, इसमें कोई नई बात नहीं है