

चेंबर ऑफ कॉमर्स निकट रोडवेज बस स्टैंड पर वैश्य समाज मेरठ महानगर का रंगारंग होली मिलन समारोह किया गया।समारोह के मुख्य अतिथि मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र सांसद श्री अरुण गोविल एवं कैंट विधायक श्री अमित अग्रवाल एवं पूर्व सांसद श्री राजेन्द्र अग्रवाल रहे। विशिष्ट अतिथियों में भाजपा मेरठ महानगर अध्यक्ष श्री विवेक रस्तोगी, व्यापारी नेता श्री विनीत शारदा अग्रवाल, श्री वरुण गोयल रहें। कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध रोहित आर्ट ग्रुप के कलाकार ने राधा कृष्ण का वेश धारण कर भजन संध्या की और सतरंगी, फागुनी छटा बिखेरी साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का पेश किये। कार्यक्रम में समाज के पांच वरिष्ठ नागरिकों को अंग वस्त्र पहनकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले वरिष्ठ नागरिकों में पुर्व विधायक श्री सत्य प्रकाश अग्रवाल, श्री जय प्रकाश रस्तोगी, श्रीमति कमला गुप्ता, श्री विनोद अग्रवाल एवं इंजीनियरिंग महेश चंद्र गोयल रहें। होली मिलन समारोह का उद्घाटन श्री विवेक रस्तोगी भाजपा मेरठ महानगर अध्यक्ष एवं सीडीओ नुपूर गोयल, श्री कुंवर विजेन्द्र शेखर कुलाधिपति शोभित युनिवर्सिटी ने किया। कार्यक्रम अध्यक्ष श्री अजय गुप्ता चैयरमेन वासु आटोमोबाइल रहे। होली मिलन समारोह का आरम्भ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ दीप प्प्रज्ज्वलन के पश्चात सरस्वती पूजन, महालक्ष्मी पूजन एवं महाराजा अग्रसेन पूजन हुआ जो श्री विनित अग्रवाल -शारदा प्रदेश संयोजक भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ, श्री मयंक अग्रवाल -चैयरमेन आईआईटी, श्री पवन मित्तल – कोषाध्यक्ष संयुक्त व्यापार संघ, प्राची अग्रवाल सिविल जज द्वारा किया गया। होली मिलन समारोह में मेरठ महानगर के सभी वैश्य सभासद-गण, वैश्य समाज मेरठ महानगर के सभी मार्गदर्शक गण, संरक्षक मंडल के सदस्य गण एवं वैश्य समाज सभी गणमान्य सहित हजारों व्यक्ति उपस्थित रहें। समारोह में मंच संचालन श्री श्री अजय गुप्ता, श्री प्रवीण गुप्ता, श्री प्रमोद गुप्ता ने किया। होली मिलन के समारोह भव्य मनमोहक आयोजन वैश्य समाज मेरठ महानगर पंजीकृत के अध्यक्ष श्री सुशील कृष्ण गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्री सुशील राजवंशी, संयोजक श्री अशोक मित्तल, श्री प्रवीण गुप्ता, श्रीमति गीता गर्ग एडवोकेट, श्रीमति गीता जिंदल महिला मोर्चा भाजपा, श्री सुशील कुमार गर्ग, डॉ अमित गुप्ता, राहुल वार्ष्णेय, डॉ नरेश गुप्ता, श्री पारस गुप्ता, श्री सुशील कुमार गुप्ता भट्टे वाले, श्री सुशील राजवंशी, श्री निमेष गोयल, श्री राकेश कुमार गुप्ता, श्री मुकुल सिंघल, श्री दिनेश अग्रवाल, श्रीमती सरिता गुप्ता, श्रीमती प्रभा गुप्ता, श्रीमति गीता अग्रवाल आदि ने प्रमुख रुप से उपस्थित रहकर समारोह का सफल संचालन कराया।