0 1 min 3 mths

मेरठ। माता-पिता ही धरती पर रहने वाले भगवान होते हैं जो अपने बच्चों का पालन-पोषण करने के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देते हैं। पं0 दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कालिज में आयोजित कार्यक्रम परवरिश को संबोधित करते हुए ध्रुव कांत ठाकुर ए0डी0जी0 मेरठ ने युवाओं से अपने माता-पिता का सम्मान करने और हर परिस्थिति में उनका साथ देने का आह्वान किया।
मालरोड स्थित पं0 दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कालिज मेरठ कैन्ट में शनिवार की शाम महाविद्यालय मे अध्ययनरत छात्रों के परिवार के सम्मान में परवरिशः परिवार एक शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ए0डी0जी0 मेरठ ध्रुवकांत ठाकुर, आई0आई0एम0टी0 समूह के चेयरमैन श्री योगेश मोहनजी गुप्ता, प्रबंध निदेशक डॉ0 मंयक अग्रवाल, संस्थान निदेशक डॉ0 निर्देश वशिष्ठ द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया। कार्यक्रम में बडी संख्या में अभिभावक सम्मिलित हुए जिनका तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ए0डी0जी0 मेरठ ध्रुवकांत ठाकुर ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन द्वारा संस्थान ने छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक, सांस्कृतिक एवं अनुशासन आदि मूल्यों को भी प्रदान करने का सार्थक प्रयास किया है। माता-पिता का सम्मान करने वाले युवा का भविष्य निश्चित ही उज्जवल होता है।
आईआईएमटी समूह के चेयरमैन श्री योगेश मोहन जी गुप्ता ने कहा कि अभिभावको को समर्पित यह आयोजन समाज को नई दिशा प्रदान करने के साथ युवाओं को अपने माता-पिता द्वारा किए गए त्याग और संघर्ष का अहसास कराएगा।
आईआईएमटी समूह के प्रबंध निदेशक डॉ0 मयंक अग्रवाल ने कहा कि संस्थान द्वारा छात्रों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के साथ अभिभावकों का सम्मान करने के लिए भी प्रेरित किया जाता है। समय-समय पर विभिन्न आयोजनों के माध्यम से छात्रों को समाज में नैतिक मूल्य बनाए रखने और अपने माता-पिता का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी जाती है।
संस्थान द्वारा दिए गए अनूठे सम्मान को देख कर अनेक अभिभावकों की आंखें नम हो आयीं। विद्यार्थियों द्वारा परिवार पर आधारित प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में मौजूद अभिभावक व दर्शकों को भावविभोर कर दिया। प्रस्तुतियों के दौरान अनेक पल ऐसे भी आए जब माता-पिता अपनी आंखों से आंसूओं को बहने से रोक नहीं पाए। वहीं महौल ऐसा भी बदला की छात्रों के साथ अभिभावाक भी झूम उठे। अभिभावकों ने संस्थान द्वारा किए गए कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
कार्यक्रम के अंत मे महाविद्यालय के निदेशक डॉ0 निर्देश वशिष्ठ ने अभिभावको की उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त करते हुए छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम के संयोजक विभागाध्यक्ष डॉ0 रोबिन्स रस्तौगी एवं रूबी सिंह रहे। आयोजन को सफल बनाने मे डॉ0 देवेश गुप्ता, आशुतोष भटनागर एवं पारामिता दास उकिल का विशेष योगदान रहा। मंच का संचालन आनन्द स्टीफन ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news