0 1 min 4 weeks

एनएएस कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम के एक दिवसीय विशेष शिविर के अंतर्गत शुक्रवार को प्रभारी प्रो. अलका तिवारी प्रभारी नेतृत्व में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं पर जागरूकता रैली निकालकर एवं मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को जागरूक किया गया। रैली के दौरान एनएसएस के स्वयंसेवक-सेविकाओं ने हस्तनिर्मित पोस्टर व स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर जनसमूह को आकर्षित करते हुए बेटी बचाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान प्रो. अलका तिवारी ने बताया कि रैली कि रैली का मुख्य उद्देश्य समाज में बालिकाओं के अधिकारों, शिक्षा और समानता के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना 22 जनवरी 2015 को शुरू की गई थी और इसका उद्देश्य महिला-पुरुष के आधार पर चयन को रोकना, बालिकाओं के अस्तित्व तथा सुरक्षा को सुनिश्चित करना और बालिकाओं की शिक्षा सुनिश्चित करना है। यह केंद्र सरकार की शत-प्रतिशत वित्तपोषित योजना है और इसे देश के सभी जिलों में चलाया जा रहा है। रैली का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. मनोज कुमार अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया। मिशन शक्ति की समन्वक प्रो. ललिता यादव ने सभी नागरिकों से आह्वान किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में दीपांजलि, शिवा भारद्वाज, तनु, मीनाक्षी, निष्ठा, सार्थक, दोनित, अनिकेत, हर्ष आदि का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news