मेरठ। कंकरखेड़ा स्थित 510 आर्मी वर्कशॉप में आज तेज धमाका हो गया। सेन्य अधिकारियों को जब हकीकत पता चली तो उन्होंने राहत की सांस ली। आर्मी वर्कशॉप के पार्किंग में खड़ी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी की बैटरी फटने से उसमें आग लग गई। इससे तेज धमाका हुआ। वर्कशॉप में मौजूद कर्मचारियों ने किसी तरह पानी डालकर आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। कंकरखेड़ा के कासमपुर निवासी शिवम ने बताया कि वह 510 वर्कशॉप के इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट में कार्यरत है। उन्होंने लगभग दो साल पूर्व दिल्ली से इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी खरीदी थी। वह अपनी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी से ड्यूटी पर गए थे। जिसके बाद उन्होंने अपनी स्कूटी वर्कशॉप की पार्किंग में खड़ी कर दी थी। पीड़ित ने दोपहर के समय स्कूटी स्टार्ट की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news