

मुंडाली याना क्षेत्र के अजराड़ा गांव में एक 10 वर्षीय बच्चे आबिद पुत्र गुफरान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव गांव के बाहर इंसाफ अली के गेहूं के खेत में पड़ा मिला। आशंका जताई जा रही है कि बालक की मौत करंट लगने से हुई है। ग्रामीणों के अनुसार, सोमवार शाम आबिद पतंग लूटने के लिए खेतों की ओर गया था। जब काफी देर तक वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। मंगलवार सुबह गांव के कुछ लोगों ने उसका शव गेंहू के खेत में पड़ा देखा तो तुरंत परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि आबिद के हाथ पर मोती बनाने वाले तार लिपटा हुआ मिला। इससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि बच्चे की मौत करंट लगने से हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर मुंडाली याना प्रभारी दिव्य प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कोशिश की। परन्तु परिजनों ने कानूनी कार्यवाही से इनकार करते हुए पोस्टमार्टम कराने को मना दिया। जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को परिजनों को सौंप दिया। वहीं, इस मामले में मुंडाली यानाध्यक्ष दिव्य प्रताप सिंह का कहना है कि करंट लगने से बच्चे की मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।