

डी-ब्लॉक, शास्त्री नगर स्थित बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के 50 विद्यार्थियों ने भाग लेते हुए बीआईएस से सम्बन्धित पोस्टर बनाए। जिसमें जाह्रवी कौशिक और माही तोमर ने प्रथम स्थान, नन्दिनी सिंह और श्रुति त्यागी ने द्वितीय स्थान और वंशिका गोस्वामी, आन्या अग्रवाल, आदित्य रावत, अमोध, वैष्णवी और प्रेरणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता टीमों को विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री कृष्ण कुमार शर्मा ने नकद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रुद्राणी शर्मा, राजकुमार त्यागी, शुभम त्यागी, आर्य चौधरी आदि उपस्थित रहे।