0 1 min 3 mths
  • अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन ने कमिश्नरी चैराहे पर किया विरोध
  • राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सिरोही ने अपने समर्थकों के साथ चैराहे पर तोड़ा टीवी
    मेरठ। एशिया कप में होने वाले भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच से पहले हिंदूवादी संगठनों में उबाल नजर आया। अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सिरोही इस मैच का बहिष्कार करते हुए पाकिस्तान व बीसीसीआई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
    रविवार को दुबई में एशिया कप के दौरान ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच से पहले इसका पूरे देश में विरोध हुआ। विरोध प्रदर्शन करने वालों में ज्यादातर हिंदू वादी संगठन शामिल रहे। बताते चले कि 22 अप्रैल को पहलगाम में पाक समर्थित आतंकियों ने 28 निर्दोष लोगों की पहचान पूछकर निर्मम हत्या कर दी थी। जिसके बाद भारत ने आॅप्रेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान को घर में घुसकर सबक सिखाया था। वहीं, पहलगाम घटना के बाद से पूरे देश में पाकिस्तान का विरोध हो रहा है। इस दौरान पाकिस्तान से किसी भी तरह का कोई रिश्ता नहीं रखने की मांग उठ रही है। लेकिन एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को भारत-पाकिस्तान आमने सामने भिड़ रहे है जिसको लेकर मैच का विरोध हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news