मेरठ। मवाना के एक सरकारी स्कूल के संप्रदाय विशेष के शिक्षक पर स्कूल की नाबालिग छात्रा से अश्लील हरकते करने का आरोप लगा है। सोमवार को अखिल भारतीय हिन्दू सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सिरोही अपने समर्थकों के साथ मवाना पहुंचे और आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान उनके साथ धर्मेंद्र मालिक, अशोक शर्मा, संदेश प्रधान, हर्षित अरोरा, विनोद शर्मा, प्रभात यादव व कुलदीप खटीक मौजूद रहे।

