मेरठ। ऋषभ क्रिकेट एकेडमी में खेली जा रही क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को ऋषभ एकेडमी जूनियर और गुरु तेग बहादुर एकेडमी के बीच मैच हुआ। इसमें ऋषभ की टीम ने 7 रन से जीत हासिल की।
ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 21.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 167 रन बनाए। इसमें रुव ने 37, शिव ने 35 व ओम ने 36 रनों का योगदान दिया। जबकि गेंदबाजी में जीटीबी की ओर से सुभान ने 4 और आईश व फवाज ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकेडमी की टीम 24 ओवर में 160 रन ही बना सकी। जीटीबी की ओर से नैतिक ने 40, सुहेल ने 31 व अयान ने 30 रनोकं की पारी खेली। वहीं, गेंदबाजी में वैभव ने 6 और रिहान व विराट ने दो-दो विकेट लिए। ऋषभ ने 7 रन से मैच जीता। मुख्य अतिथि नासिर सैफी ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया। क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि बृहस्पतिवार को 13 से 15 आयु वर्ग का मैच जीटीबी क्रिकेट एकेडमी में खेला जाएगा।


