मेरठ। शुक्रवार को क्षेत्रीय खेल कार्यालय की ओर से गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरूआत हुई। पहले दिन हुए उद्घाटन मुकाबलों में जीटीबी और ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ने मुकाबले जीतकर टूर्नामेंट में बढ़त बनाई।
पहला जूनियर बालक वर्ग मैच में टॉस जीतकर गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.5 ओवर में 236 रन बनाए। इसमें रोनित ने 49, फाजिल ने 40, अजहर ने 39 रन व शॉर्य ने 37 रन की पारी खेली। जबकि गेंदबाजी में अभय ने 4 व कृष्णा ने 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेरठ इलेवन की टीम 25 ओवर में 210 रन पर ही सिमट गई। इनमें अली ने 40, आयुष ने 41 व रिहान ने 38 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में जीटीबी की ओर से रोनित ने 4 व अवि ने 3 विकेट झटके। सब जूनियर वर्ग के दूसरे मैच में ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 168 रन बनाए। इसमें आयुष ने 41, भाविक ने 38 व गौतम ने 36 रन बनाए। जबकि गेंदबाजी में अर्जुन ने 4 और फवाज ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईटीआई की टीम 18.5 ओवर में 151 रन ही बना सकी और 17 रन से मैच हार गई। आईटीआई की ओर से जैद ने 43 व विराट ने 38 रन बनाए। गेंदबाजी में सुभान ने 4 और शिव ने 3 विकेट लिए। मैच से पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव ने किया। इस मौके पर उपक्रीड़ा अधिकारी अब्दुल अहाद भी साथ रहे। कोच अतहर अली ने बताया कि प्रतियोगिता में शनिवार को दो मैच खेले जाएंगे।


