0 1 min 3 mths

सरधना थाना क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह मार्ग पर मानपुरी गांव के सामने रविवार सुबह करीब 7 बजे दो ट्रकों की आपस में टक्कर हो गई। घटना के समय सरिया लदा ट्रक चौधरी चरण सिंह मार्ग से जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक रोड़ी डस्ट से भरे टाक ने अनियंत्रित होकर टव टक्कर मार दी। हादसे में सरिया लदे ट्रक का चालक चालक कस्बा हर्रा निवासी अरशद पुत्र रियासत सरिया और सह-चालक जुबेर पुत्र अजीज जो बिलोचपुरा थाना सिंघावली अहीर जनपद बागपत गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरन्त सीएचसी सरधना में भर्ती कराया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने सुभारती अस्पताल रेफर कर दिया। सरधना थाना प्रभारी प्रताप सिंह का कहना कि फिलहाल दोनों घायल सुभारती अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news