मेरठ। राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय कर्मचारी महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि मंडल ने लखनऊ में महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सतीश त्यागी के नेतृत्व में अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य अमित घोष से औपचारिक भेंट की। इस दौरान एक मांग पत्र भी अपर मुख्य सचिव को सौंपा गया। पत्र में अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा से दीपावली के बाद मेडिकल कॉलेजों में कार्यरत कर्मचारियों की मांगों को लेकर वार्ता करने के लिए समय देने को कहा गया। इसके बाद अपर मुख्य सचिव ने अपने ओएसडी को कार्यक्रम तय करने को कहा। प्रतिनिधिमंडल में आगरा से पंकज गोस्वामी, झांसी से राजा चैहान, गोरखपुर से आरएन पांडे मेरठ से नन्नू राम, इलाहाबाद से फैयाज व कानपुर से अमित वर्मा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news