- मेगा शिविरों मे उपभोक्ताओं की शिकायतों का मौके पर निस्तरण किया गया
- कुल 4622 आवेदन आए जिनमं से 3964 का निस्तारण किया गया
- 845.30 लाख राजस्व वसूली शिविरों के माध्यम से की गई
मेरठ। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड उपभोक्ताओं की संतुष्टि को प्राथमिकता देते हुए लगातार प्रयासरत है। विद्युत संबंधि शिकायतों का समाधान त्वरित, पारदर्शी एवं प्रभावी रूप से किया जाए इसी उद्देश्य से निगम द्वारा समस्त 14 जिलो में विशेष मेगा शिविरों का आयोजन किया जा रहा। अधिकारियो द्वारा मौके पर ही शिकायतों की सुनवाई कर निस्तारण सुनिश्चित किया जा रहा है।
15 व 16 अक्टूबर को आयोजित मेगा शिविरों में कुल 4622 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 3964 आवेदनों का त्वरित निस्तरण मौके पर कर दिया गया। शेष शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निस्तारण करने के आदेश संबंधित अधिकारी को दिए गए। शिविरों के माध्यम से 845.30 लाख का राजस्व भी वसूल किया गया, साथ ही 780 संयोजनों का 1081 किवा बढाया गया जिससे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता और क्षमता में सुधार होगा।
प्रबन्ध निदेशिका ईशा दुहन ने उपभोक्ताओं से अपील की कि मेगा शिविरों का अधिकतम लाभ उठाए और अपनी विद्युत संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय रूप से भाग लें। आहवान किया कि निगम उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता की संवाऐ प्रदान करने के लिए सतत् प्रयासरत है। दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को भी प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक पीविविनिलि के समस्त जनपदों मे खण्ड स्तर पर मेगा शिविरों का आयोजन किया जायेगा। उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में कैम्प में भाग ले और आनी समस्या का समाधान प्राप्त करें। अधिक जानकारी के लिए विद्युत हेल्प लाइन नं 1912 या अपने नजदीकी खण्ड उपखण्ड कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।


