मेरठ। एक निजी स्कूल संचालक को पिछले करीब एक माह से फोन पर कुछ लोग धमकियां दे रहें है। फोन करने वाले कभी खुद को पत्रकार तो कभी जिलाधिकारी कार्यालय से जुड़े बता रहे है। पीड़ित ने संबंधित थाने पर फोन करने वालों के खिलाफ शिकायत की है।
भावनपुर थाना क्षेत्र के मेदपुर गांव में रहने वाले फिरोज खान गांव में ही एमएचके पब्लिक स्कूल का संचालन करते है। फिरोज का आरोप है कि पिछले एक माह से उन्हें मोबाइल नंबर 9412783650 से लगातार काॅल आ रही है जिसमें काॅल करने वाला कहता है कि वह क्राइमब्रांच से बोल रहा है तो कभी कहता है कि वह जिलाधिकारी कार्यालय से बोल रहा और उसके पास पीड़ित के स्कूल को लेकर शिकायत आई है। वहीं, बीते 27 सितंबर को पीड़ित के पास फिर उसी नंबर से काॅल आई और फोन करने वाले ने कहा कि वह नोयडा स्थित एक निजी न्यूज़ चैनल से बोल रहा है और उसके खिलाफ शिकायत आई है। अपना स्पष्टीकरण देने के लिए नोयडा आए। जब पीड़ित ने नोयडा आने से इंकार कर दिया तो उसे फोन करने वाले ने धमकाते हुए कहा कि वह इसका अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे। परेशान होकर पीड़ित ने 4 अक्टूबर को भावनपुर थाने पर फोन करने वालों के खिलाफ शिकायत की है।

