मेरठ। हॉकी को सही प्लेटफार्म देने और बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए सनातन धर्म इंटर कॉलेज सदर के मैदान पर हाॅकी मैच का आयोजन किया गया। गुरुवार को आयोजित हाॅकी मैच 17 वर्षीय आयु वर्ग के बीच हुआ। मुकाबला एसडी ब्लू व सेवन स्टार टीमों के बीच खेला गया। रोमांचक मैच में एसडी ब्लू ने 7 स्टार को 3-2 से पराजित कर जीत हासिल की। दोनों ही टीमों ने जीत के लिए एक दूसरे पर जोरदार जवाबी हमले किए। एसडी ब्लू की ओर से उदय भारद्वाज, कार्तिक यादव व अमन शर्मा ने गोल दागे। जबकि सेवन स्टार की ओर से अक्षत चैहान व यश कुमार ने एक-एक गोल किया। प्रशिक्षक जोगिंदर सिंह ने दोनों टीमों के फिटनेस एवं खेल की सरहाना कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


